नोएडा, अक्टूबर 10 -- नोएडा। सेक्टर-78 स्थित वेदवन पार्क में लगे 40 सीसीटीवी कैमरे खराब हो गए हैं। पार्क के सुरक्षा गार्ड लेजर शो के टिकट की कालाबाजारी कर रहे हैं। गार्ड ही शाम के समय पानी की बोतल बेच रहे हैं। जॉगिंग ट्रैक पूरी तरह से टूट गया है। इनके अलावा और कई कई शिकायतें सेक्टर-78 की सोसाइटी के लोगों ने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम से की है। सोसाइटी के लोगों ने बताया कि पार्क की सुरक्षा व्यवस्था खराब होती जा रही है। बीते कुछ समय में काफी सामान चोरी हो चुका है। आवारा कुत्ते पार्क में घुस जाते है। पार्क में चलने वाले लेजर शो के टिकट पार्क के ही सुरक्षा गार्ड टिकट को ब्लैक में बेच रहे हैं। वैदिक पौधे गायब हो गए हैं या खराब पड़े हैं। पार्किंग एरिया खराब हो चुका है। सेक्टर-78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू सोसाइटी में रहने वाले रंजन का कह...