महाराजगंज, फरवरी 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में पिपरा कल्याण स्थित गायत्री मंदिर परिसर में आयोजित पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा निकालकर किया गया। इस दौरान बच्चों ने भगवान की वेशभूषा धारण कर झांकिया निकालीं। इसमें पिपरा कल्याण, सिंदुरिया, मंगलपुर, सड़क टोला, भगवानपुर, मुरलीबारी आदि कई गांव की सैकड़ों महिलाएं पीले वस्त्र पहनकर शामिल हुई। पीले वस्त्रों में पीला कलश सिर पर रखकर यात्रा में शामिल महिलाओं से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया। गायत्री परिवार के जिला संयोजक मंगरू प्रसाद गुप्ता ने बताया कि महायज्ञ का आयोजन गायत्री मंदिर के 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर किया गया है। शांतिकुंज से आए रणविजय सिंह की नेतृत्व में पांच लोगों की टोली महायज्ञ में प्रतिदिन शाम सात से 10 बजे तक श्रद्धा...