हल्द्वानी, जून 7 -- हल्द्वानी, संवाददाता। हल्द्वानी स्टेडियम में चल रही पांचवीं राज्य स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा के दूसरे दिन शनिवार को खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। अंडर-11 वर्ग में हल्द्वानी के वेदप्रकाश रावत ने नैनीताल के प्रवर वर्मा को 21-15, 21-19 से शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। उनकी जीत से दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला। अंडर-13 बालक वर्ग में आदविक (हल्द्वानी) और मनोज (देहरादून) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम मुकाबले में जगह बनाई। बालिका वर्ग में अर्पिता और मेघा ने अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल का टिकट कटाया। वहीं 40 प्लस आयु वर्ग में वरिष्ठ प्रतिभागियों के मैच देर शाम तक चले, जिसमें अनुभव और ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिला। स्पर्धा के संयोजक तन्मय रावत ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रदेश में...