हरदोई, दिसम्बर 7 -- हरदोई। संवेदना और उत्तर प्रदेश वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति की ओर से बावन ब्लॉक के ग्राम यासीनपुर में गरीबों को निशुल्क कंबल और वस्त्र वितरित किए गए। संस्था के सदस्यों ने कहा कि इस तरह की पहल से जरूरतमंदों को सर्दी में राहत मिलती है और समाज में मानवता का संदेश फैलता है। इस अवसर पर डॉ. ब्रह्म स्वरूप पांडेय, डॉ. ईश्वर चंद्र वर्मा, डॉ. नरेश चंद्र शुक्ला, डॉ. शीला पांडेय, वेद प्रकाश अवस्थी और गिरीश चंद्र बाजपेई सहित संस्था के कई सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...