अल्मोड़ा, अगस्त 26 -- पेयजल तकनीकी मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संगठन ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंप विभागीय पुनरीक्षित ढांचा को संशोधित कर उद्यान विभाग की तर्ज पर फीडर, पंप आपरेटर और सीवर वर्क के वेतमान को उच्चीकृत करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रांतीय संगठन पिछले तीन सालों से लगातार पत्र भेज रहा है, लेकिन मांग आज तक पूरी नहीं हुई। शाखा सचिव नवीन चंद्र बिष्ट ने कहा कि वेतमान को उच्चकृत करते हुए स्टाफिंग पैटर्न लागू किया जाना जरूरी है। चेतावनी दी कि यदि विभागीय ढांचे के संबंध में विभाग अथवा शासन स्तर से सार्थक कार्रवाई नहीं की जाती तो रानीखेत शाखा वृहद आंदोलन शुरू करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...