जहानाबाद, जुलाई 5 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। पटना उच्च न्यायालय के न्यायादेश के आलोक में संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के शिक्षाकर्मियों को वेतन - पेंशन भुगतान करने, 2015-18 से कुल आठ शैक्षणिक सत्रों का बकाया अनुदान राशि एकमुश्त देने आदि मांगों को लेकर वित्त रहित कॉलेज के शिक्षा कर्मियों ने जहानाबाद कॉलेज में शनिवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने अनुदान राशि की मांग हेतु विभागीय पोर्टल को चालू करने, बिहार सरकार द्वारा विश्वविद्यालयों को भेजी गई अनुदान राशि को महाविद्यालयों में भेजने आदि मांग भी की। इन मांगो को लेकर बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर जहानाबाद कॉलेज जहानाबाद में शिक्षाकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य सम्पादित किया। संघ के जहानाबाद कॉलेज जहानाबाद शाखा के अध्यक्ष प्रो शश...