बेगुसराय, जुलाई 16 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। जून माह का बकाया वेतन भुगतान समेत अन्य कई मांगों को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों ने बुधवार को डीएस कार्यालय का घेराव किया। वेतन से वंचित प्रदर्शनकारियों ने सीएस व डीएस की मनमानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सीएस व डीएस के खिलाफ जोरदार तरीके से नारेबाजी की आवास सुन मरीज के अभिभावकों की भीड़ जमा हो गयी। कर्मियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किये जाने से करीब आधा घंटा तक मरीजों की सेवा में नर्सिंग स्टाफ नहीं रहे। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी मरीजों की सेवा होती रही। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व अराजपत्रित महासंघ के जिला मंत्री मुरारी मोहन कर रहे थे। बाद में सभी कर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात हो गये। स्वास्थ्यकर्मियों की ओर से जिला मंत्री ने डीएस से कहा कि 16 जुलाई बीत गये। लेकिन जून माह का वेतन नहीं आने से कर्मियों ...