बलिया, नवम्बर 17 -- बलिया, संवाददाता। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत लगभग 16 हजार शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को पिछले एक वर्ष से वेतन विलम्ब से प्राप्त हो रहा है। न्यायालयी बाधाओं और बेसिक शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही के चलते हर माह वेतन अटक रहा है, जिससे शिक्षकों का परिवार आर्थिक संकट की गहरी मार झेल रहा हैं। बच्चों की फीस, दवाएं, ईएमआई और रोजमर्रा के खर्च तक जुटाना मुश्किल हो गया है। आक्रोशित शिक्षकों ने अब आंदोलन का ऐलान कर दिया है। सोमवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बांसडीह विधायक केतकी सिंह को पत्र लिखकर पूरी स्थिति से अवगत कराया है। स्पष्ट कहा है कि यदि तत्काल वेतन की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो संगठन शिक्षण कार्य पूर्णतः स्थगित कर बेमियादी धरना-प्रदर्शन को बाध्य होंगे। पत्र का संज्ञान लेते हुए व...