सीतापुर, सितम्बर 11 -- सीतापुर, संवाददाता। ग्राम विकास अधिकारियों का एक दिवसीय अधिवेशन मंगलवार को सम्पन्न हुआ। अधिवेशन के बाद सेवा के दौरान आने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिए संगठन की तरफ से बिंदुवार जिला विकास अधिकारी के नाम पत्र भी सौंपा गया। बैठक में जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार गुप्ता, परियोजना निदेशक अनिल चौधरी, उपायुक्त स्वतः रोजगार एवं श्रम रोजगार चंदन देव पाण्डेय और जिला प्रशिक्षण अधिकारी की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। बैठक में ग्राम विकास अधिकारियों ने अपने वेतन से प्रतिमाह पांच सौ रुपए देकर जनपद के किसी एक गौशाला में गौ भण्डारा करने का संकल्प लिया। जनपद में कुल 139 ग्राम विकास अधिकारी तैनात है। बैठक में एडीओ एसआईबी, संगठन के जिला अध्यक्ष विमलेश तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला मंत्री लक्ष्मण तिवारी आदि मौजू...