हरिद्वार, मई 3 -- हरिद्वार, संवाददाता। प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षकों एवं कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड के प्राविधानानुसार निर्धारित सुविधा नहीं मिल रही। जबकि प्रतिमाह उनके वेतन से गोल्डन कार्ड के नाम पर नियमित अंशदान की कटौती की जा रही है। कहा या गोल्डन कार्ड के अनुरूप सुविधा मिले अन्यथा वेतन से नियमित होने वाली अंशदान की कटौती को तत्काल बंद की जाए। शनिवार को राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी के माध्यम से स्वास्थ्य निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा।जिला महामंत्री दर्शन सिंह पवार ने कहा कि ब्लॉक बहादराबाद के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 42 और 43 में विलय ना किया जाए। बल्कि जब तक विद्यालय के लिए जमीन और भवन नहीं मिल जाता। तब तक अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाए। इस निर्णय से भोजनम...