दरभंगा, अक्टूबर 16 -- समस्तीपुर। जिले में नियोजित से विशिष्ट शिक्षक बने शिक्षकों को वेतन संरक्षण के के रूप में अक्टूबर महीने का वेतन देने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग के स्तर से लिए गए निर्णय के बाद अब उसी अनुसार अक्टूबर 2025 का वेतन भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश जिला को जारी हुआ है। डीईओ व डीपीओ स्थापना को वेतन भुगतान के लिए कुल 15 बिंदुओं पर निर्धारित मानक संचालन प्रक्रियाओं को पूरा करने को कहा गया है। इन दोनों को विस्तृत रूप से बताया गया है कि कैसे व किस रूप में मानक संचालन प्रक्रियाओं को फॉलो करना है। दोनों अधिकारियों को दिए गए निर्देश में बताया गया है कि बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली, 2023 के नियम 8 के तहत विशिष्ट शिक्षकों को पूर्ण वेतन सरंक्षण का प्रावधान है। इस नियमावली के प्रभावी होने पर उनका वेतन फिटमे...