पटना, नवम्बर 9 -- सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण और काउंसिलिंग के बाद विद्यालयों में पदस्थापित विशिष्ट शिक्षक (नियोजित से विशिष्ट हुए) को वेतन संरक्षण का लाभ देने के लिए जिला शिक्षा कार्यालय पटना की ओर से सूची जारी की गई है। इस सूची में जिन शिक्षकों का नाम छूटा हुआ है या जिनके नाम में त्रुटि है उन्हें सोमवार से 15 नवंबर तक अपनी सेवा पुस्तिका और वेतन निर्धारण प्रपत्र अपने विद्यालय के प्रधान के माध्यम से डीईओ कार्यालय में उपलब्ध कराना होगा। डीईओ कार्यालय की स्थापना शाखा की ओर से इसमें आवश्यक संशोधन किया जाएगा। सूची जारी की जाएगी। मालूम हो कि डीईओ कार्यालय की ओर से वेतन संरक्षण के लाभ के लिए पहली से आठवीं तक के 5907 और नौवीं से बारहवीं के कुल 1110 शिक्षकों की सूची जारी की जा चुकी है। वेतन संरक्षण का लाभ मिलने का मतलब है कि शिक्षकों को जो नियोजित श...