गया, सितम्बर 23 -- वेतन और सेवा शर्तों में असमानता के खिलाफ आमस कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) के कर्मचारियों ने मंगलवार को एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मियों ने विकसित कृषि संकल्प अभियान रबी का बहिष्कार करने का निर्णय भी लिया। उनका कहना था कि गैर-आईसीएआर द्वारा संचालित केवीके के कर्मचारियों को वेतन, सेवा शर्त, पदोन्नति, सेवानिवृत्ति के बाद के लाभ, मृत्यु मुआवजा व अन्य सुविधाओं में भारी असमानता का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर कर्मचारियों ने डॉ. आर.एस. परौदा उच्च समिति की रिपोर्ट लागू करने की मांग दोहराई और कलमबंद हड़ताल के साथ प्रदर्शन किया। विरोध में वैज्ञानिक व प्रधान इंजीनियर विमलेश पांडेय, सुनील कुमार, प्रभात कुमार, अजीत कुमार, विरेंद्र कुमार, दिलीप कुमार समेत अन्य कर्मचारी शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि केवीके ग्रामीण...