बिहारशरीफ, सितम्बर 16 -- वेतन वृद्धि समेत 14 मांगों को लेकर नर्सों ने सदर अस्पताल में किया प्रदर्शन सरकार के विरोध में की नारेबाजी, सीएस को सौंपा ज्ञापन बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने किया समर्थन फोटो : सीएस नर्स : सदर अस्पताल में सीएस कार्यालय के पास मंगलवार को 14 मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी करतीं एएनएम व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। वेतन वृद्धि समेत 14 मांगों को लेकर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की नियमित टीकाकरण से जुड़ी 27 नर्सों ने सदर अस्पताल में मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार विरोधी नारेबाजी की। इसके बाद सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। उनके समर्थन में बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए। संघ के राज...