महाराजगंज, नवम्बर 14 -- महराजगंज, निज संवाददाता। वेतन वृद्धि, राज्यकर्मी का दर्जा और वर्दी समेत अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर जनपद के ग्रामीण चौकीदारों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ग्राम प्रहरियों ने कहा कि अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही व्यवस्था में अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है, जिससे उनकी स्थिति दयनीय बनी हुई है। जिला उपाध्यक्ष इन्द्रजीत नेतुत्व में ग्रामीण चौकीदारों ने अपनी आवाज बुलंद किया। जिला उपाध्यक्ष इन्द्रजीत ने कहा कि ग्राम प्रहरी पुलिस व्यवस्था का अभिन्न अंग हैं, लेकिन उन्हें पहचान के लिए केवल लाल साफा दिया जाता है। उन्होंने मांग की कि ग्रामीण चौकीदारों को खाकी वर्दी, बेल्ट, जूता, टोपी और पहचान संख्या दी जाए, जिससे वे जनता के बीच पुलिस के अंग के रूप में पहचाने जा सकें। उन्होंने बताया की वर्तम...