देहरादून, मई 24 -- देहरादून। अतिथि शिक्षकों ने वेतन वृद्धि और पद सुरक्षित किये जाने के मुद्दे पर शिक्षा मंत्री पर कोरे आश्वासन दिए जाने का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया है। अतिथि शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष जोशी ने कहा कि विगत दो सालों से शिक्षा मंत्री की ओर से वेतन वृद्धि और 2015 के अतिथि शिक्षकों के पदों को सुरक्षित किए जाने का वादा किया गया था। बकायदा शासन और विभागीय बैठक में भी यह सहमति बनी, लेकिन कई माह गुजर जाने के बावजूद भी इन बिंदुओं पर न तो कार्यवाही हुई और न कोई शासनादेश निकला। अतिथि शिक्षक अल्प वेतन में कार्य कर रहे हैं। शिक्षण कार्य के अलावा अन्य गैर शैक्षणिक कार्य भी कर रहे। उन्होंने कह कि दस साल बाद भी अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त दिखाया जा रहा है। ऐसा लगता है कि अतिथि शिक्षकों के प्रति सरकार और विभाग संवेदनहीन हो ...