बांका, अप्रैल 28 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। विद्यालय रसोईयों को सम्मानजनक वेतन और सुविधाएं देने की मांग को लेकर रविवार को कटोरिया इंटरस्तरीय हाई स्कूल परिसर में भारतीय विद्यालय रसोइया संघ की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ की प्रखंड अध्यक्ष शोभिया देवी ने की, जबकि जिला संयोजक कासिम उद्दीन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बैठक में कटोरिया एवं चांदन प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक, प्रोन्नत और माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत रसोईयों ने भाग लिया। बैठक के दौरान रसोईयों ने अपनी सभी मांगों पर चर्चा परिचर्चा की और 18000 रुपए वेतनमान देने की मांग सरकार से किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उन्हें मात्र 1650 रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है। जो मौजूदा महंगाई के हिसाब से काफी कम है। इतने कम पैसों में रोटी, कपड़ा, शिक्षा कुछ भी स...