गोपालगंज, जून 24 -- शहर स्थित कलेक्ट्रेट ,प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कलेक्ट्रेट परिसर में कर्मियों ने किया प्रदर्शन गोपालगंज/बैकुंठपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। वेतन विसंगति सहित नौ सूत्री मांगों के समर्थन में लगातार दूसरे दिर मंगलवार को शहर स्थित कलेक्ट्रेट ,प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया। साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में हीबिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। संघ के जिलाध्यक्ष मनोजन प्रताप सिंह और जिला सचिव अशोक पांडेय ने बताया कि 23 जून से लेकर 25 जून तक काला बिल्ला लगाकर कार्य करने का निर्णय लिया गया है। हमारी मांग है कि एक ही संवर्ग में नियुक्त लिपकों ...