देहरादून, फरवरी 17 -- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने गोल्डन कार्ड की विसंगति दूर किए जाने पर दिया जोर देहरादून, मुख्य संवाददाता। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने वेतन विसंगति समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने की मांग की। इसी के साथ पुरानी एसीपी के साथ गोल्डन कार्ड में कैशलेस ओपीडी का भी जल्द लाभ देने पर जोर दिया। अपर मुख्य सचिव कार्मिक आनंद बर्द्धन से जल्द सभी शेष मांगों के निस्तारण की भी मांग की। परिषद अध्यक्ष अरुण पांडे ने कहा कि वेतन विसंगति समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने का कई बार आश्वासन दिया जा चुका है। इसके बाद भी अभी तक रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई। न ही वेतन विसंगति को दूर किया गया है। कहा कि गोल्डन कार्ड में ओपीडी में जनऔषधि केन्द्रों से कैशलैश दवा के साथ ही सुपर स्पेशलिस्ट पंजीकृत अस्पतालों में कैशलेस जांच की सुविध...