भागलपुर, अगस्त 4 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है। रविवार को मनोरंजन भवन, भागलपुर में संघ की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें समाहरणालय के लिपिकों ने भाग लिया। इस बैठक में कर्मचारियों की वेतन विसंगति, पदोन्नति में देरी और सरकारी नीतियों से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कर्मचारियों ने कुल 9 प्रमुख मांगें रखीं। संघ के भागलपुर इकाई के अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। पहले चरण में 6 अगस्त 2025 को पटना के गर्दनीबाग में एक दिवसीय महाधरना का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...