हाजीपुर, मार्च 2 -- सहदेई बुजुर्ग। सं.सू.बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) से सम्बद्ध बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा लेखापाल संघ के आह्वान पर सहदेई बुजुर्ग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत लेखापाल ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया एवं कार्य का बहिष्कार किया। सहदेई बुजुर्ग पीएचसी में कार्यरत लेखापाल रितेश कुमार ने संघ के आह्वान पर एक दिन काला बिल्ला लगाकर कार्य किया। वहीं शनिवार को कार्य बहिष्कार किया। इस सम्बंध में रितेश कुमार ने बताया कि 13 वर्षों के बाद राज्य स्तर से लेकर स्वास्थ्य उपकेन्द्र स्तर तक के एनएचएम कर्मियों एवं पदाधिकारियों के मानदेय, वेतन पुनरीक्षण में प्रखंड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक के लेखा संवर्ग के पदाधिकारियों के (प्रारंभिक मानदेय,वेतन) ईएलएस का योग्यतानुसार पुनरीक्षण में उपेक्षा किया गया है। विभिन्न प...