जमुई, नवम्बर 23 -- चकाई, निज प्रतिनिधि। बिहार विशिष्ट अध्यापक प्रधान शिक्षक संघ के एक शिष्टमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल के नेतृत्व में जमुई के जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर जिले के सभी कोटि के शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं के समाधान हेतु 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। डीईओ ने शिष्टमंडल को वेतन और एरियर से संबंधित सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है। संघ के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश पासवान ने बताया कि विभाग से विशिष्ट शिक्षकों, विद्यालय अध्यापकों, एचएम और नियोजित शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का अनुरोध किया गया है। संघ की प्रमुख मांगों में विशिष्ट शिक्षक (सक्षमता 1 और 2) को 58% महंगाई भत्ता और ग्रामीण क्षेत्र में 5% व शहरी क्षेत्र में 7.5% आवास भत्ते के साथ नवंबर माह का वेतन भुगतान करना शामिल है। इसक...