कुशीनगर, जून 24 -- पडरौना, निज संवाददाता। शिक्षकों के वेतन विसंगतियों को लेकर जिले के विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर हुंकार भरी। शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने 15 हजार शिक्षक भर्ती के शिक्षकों के वार्षिक वेतन वृद्धि की विसंगतियों को दूर करने की मांग की है। इसे लेकर विरोध जताते वालों में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ व प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी शामिल रहे। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल 15000 शिक्षक भर्ती के शिक्षकों के वार्षिक वेतन वृद्धि की विसंगति को दूर करने के लिए प्रभारी कोषाधिकारी व प्रभारी वित्त व लेखाधिकारी कुशीनगर को ज्ञापन सौंपा। कहना है कि कुशीनगर में करीब ढाई सौ शिक्षक इससे प्रभावित हैं। मंडल अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि 28 जून 2016 को शिक्षकों को नियुक्ति आदेश प्राप्त हुआ...