सहारनपुर, नवम्बर 15 -- वेतन विसंगतियों आदि मांगों को लेकर सदर तहसील के लेखपालों ने शनिवार को धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले धरने पर दे रहे लेखपालों ने बताया कि 9 वर्ष से लेखपाल पद की शैक्षणिक योग्यता एवं पदनाम परिवर्तन करने, प्रारम्भिक वेतनमान उच्चीकरण, एसीपी विसंगति, मृतक आश्रित लेखपालों की पुरानी पेंशन विसंगति, राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पद सृजन आदि की मांग कर रहे हैं। तहसील अध्यक्ष नीरज कुमार पुंडीर, सचिव चौ. चैन सिंह, प्रदीप गुप्ता, अखिल कुमार, रवि सैनी, सुनील कुमार व स्वाति आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...