चम्पावत, फरवरी 17 -- चम्पावत। वन आरक्षी और वन बीट अधिकारी संगठन की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार जारी है। उन्होंने मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया। वन बीट अधिकारी संगठन के प्रभागीय अध्यक्ष भूपाल सिंह रावत की अध्यक्षता और महामंत्री हरीश चंद्र जोशी के संचालन में धरना स्थल में सभा हुई। वक्ताओं का कहना था कि फायर सीजन शुरू होने के बाद भी उच्च स्तर पर कर्मचारियों के आंदोलन की कोई सुध नहीं ली जा रही है। इस दौरान वक्ताओं ने सेवा नियमावली वर्ष 2016 से पूर्व की भांति रखे जाने, सभी कर्मचारियों को एसीपी का लाभ दिए जाने सहित तमाम मांग पूरी करने को कहा। यहां बलवंत भंडारी, हेमलता जोशी, विनोद प्रकाश जोशी, कुबेर आर्य, भुवन भट्ट, हरीश तिवारी, बलदेव जोशी, रोहित कुमार, रवि कुमार, दीपक जोशी, जीवन कुमार, गोविंद साहू, राकेश ग...