गंगापार, नवम्बर 4 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ फूलपुर इकाई ने अपनी लंबित समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मुख्य सचिव के नाम उपजिलाधिकारी जूही प्रसाद को ज्ञापन सौंपा। संघ ने ज्ञापन में वेतन विसंगति, पदोन्नति में देरी, अत्यधिक कार्यभार, तकनीकी संसाधनों की कमी तथा सुरक्षा संबंधी परेशानियों को प्रमुख मुद्दों के रूप में उठाया है। संघ का कहना है कि शासन-प्रशासन को बार-बार अवगत कराने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। संघ पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो लेखपाल चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि लेखपाल जनसेवा के प्रति समर्पित हैं, लेकिन उन्हें आवश्यक संसाधन और सम्मानजनक कार्य वातावरण नहीं मिल पा रहा है। इस दौरान उपमंत्री शफीक अहमद, तहसील अध्यक...