मैनपुरी, फरवरी 4 -- फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने की प्रगति अपेक्षित न होने पर उप कृषि निदेशक ने जिले के सभी क्षेत्रीय प्राविधिक सहायक ग्रुप सी, बीटीएम, एटीएम कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है। जनवरी माह का वेतन रोके जाने की जानकारी मिलने पर मंगलवार को कर्मचारियों ने उप कृषि निदेशक कार्यालय के बाहर कार्य बहिष्कार कर धरना दिया। अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह के नेतृत्व में सभी क्षेत्रीय प्राविधिक सहायक ग्रुप सी, बीटीएम, एटीएम कर्मी मंगलवार को ट्रांसपोर्टनगर स्थित उप निदेशक कार्यालय के बाहर जमा हुए। धरना देकर कर्मचारियों ने कहा कि कृषि विभाग के कार्मिकों ने दिन रात मेहनत करके जिले की रैंकिंग को 59 वें स्थान से 40 वें स्थान पर लाने का काम किया। कर्मियों को एक दिन में कई-कई कार्य करने पड़े। पूरे जनवरी माह भर पूरे मनोय...