मुजफ्फरपुर, मई 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के कर्मचारी संघ ने मार्च महीने के वेतन रोकने पर शुक्रवार की शाम को विवि में हंगामा किया। कर्मचारी संघ के सचिव गौरव ने कहा कि जो कर्मचारी एनपीएस के तहत नहीं आते हैं और जिनका प्रान नहीं खुलना है, उनका भी वेतन रोक लिया गया है। बिना सोचे समझे वेतन रोका गया है। इसी का संघ विरोध कर रहा है। कर्मचारियों के साथ कई शिक्षकों का भी वेतन रुका है। संघ ने कहा कि नौ मई तक विवि प्रशासन ने कर्मचारियों की आपत्ति मांगी है। अगर नौ मई के बाद तुरंत कार्रवाई नहीं तो कर्मचारी संघ आंदोलन पर विचार करेगा। विवि प्रशासन की तरफ कहा जा रहा है कि कुछ तकनीकी खामी हो गई है। रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार का कहना है कि जो एनपीएस में आते हैं वह अपना प्रान से संबंधित दस्तावेज जमा कर दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...