बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- बुलंदशहर। बेसिक स्कूलों में बच्चों की डिजिटल उपस्थिति न लगाने को लेकर शिक्षकों का वेतन रोके जाने पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों में कड़ा आक्रोश व्याप्त है। सोमवार को काफी संख्या में शिक्षक व पदाधिकारी बीएसए कार्यालय पर पहुंचे और उन्होंने वेतन लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया है। चेताया जल्द वेतन नहीं मिला तो स्कूलों में शिक्षणेत्तर कार्य का बाहिष्कार होगा। ज्ञापन में संघ के जिलाध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा शिक्षकों का वेतन अवरूद्ध कर दिया है। इसका मुख्य कारण स्कूलों में बच्चों की डिजिटल उपस्थिति है। उन्होंने कहा कि शिक्षक इसके विरोध में हैं पूर्व में शासन ने भी डिजिटल उपस्थिति के आदेश को स्थगित कर दिया था। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर इसके लिए दबा...