बुलंदशहर, जुलाई 26 -- फेशियल अटेंडेंस एप पर हाजिरी न लगाने के चलते वेतन रोकने से आक्रोशित जेई संगठन का शनिवार को दूसरे दिन भी हाइडिल कॉलोनी में धरना-प्रदर्शन जारी रहा। जेई संगठन ने प्रबंधन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। साथ ही जूनियर इंजीनियरों ने सीयूजी सिम भी डिवीजन कार्यालय में जमा करा दिए। इस दौरान प्रबंध निदेशक की समीक्षा बैठक का कार्य बहिष्कार कर जेई धरने पर बैठे रहे। हालांकि प्रबंध निदेशक नहीं पहुंची। डायरेक्टरों ने अफसर-कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उधर, धरना-प्रदर्शन के चलते उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। जून महीने का वेतन रोकने के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति और राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के बैनर तले शनिवार को दूसरे दिन भी हाइडिल कॉलोनी में जेई-टीजी-टू धरने पर बैठे रहे। सभी ने समीक्...