बेगुसराय, सितम्बर 8 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। गृहरक्षकों की 347 प्रतिदिन की दर वेतन वृद्धि करने पर सोमवार को बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के बैनर तले होमगार्ड के जवानों ने शहर में जुलुस निकालकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान सीएम नीतीश सरकार के समर्थन में नारेबाजी की। जुलुस होमगार्ड कार्यालय से निकला जो नगरपालिका होते हुए सदर अस्पताल के रास्ते होकर अनुपम के आगे होते हुए नगर थाना के रास्ते कचहरी चौकके रास्ते कैंटिन चौराहा के उत्तरी गेट पर खुशी का इजहार किया। उसके बाद डीएम को 21 सूत्री मांग पत्र सौंपा। कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए जिलाध्यक्ष अनिल राय ने कहा कि दो सितंबर को राज्य कैबिनेट के हिसाब से बढोतरी की गयी है। उन्होंने कहा कि पहले गृह रक्षकों को 774 रुपये प्रतिदिन मिलता था जो बढ़कर अब 1121 रुपये कर दिया गया है। यह सरकार का स्वाग...