हाथरस, जुलाई 15 -- सादाबाद। बिजलीघर रोड अशोक वाटिका कॉलोनी सादाबाद निवासी ध्यानचंद्र गौतम पुत्र रमेशचंद गौतम ने चंदपा कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर में ध्यानचंद्र ने बताया कि वह मार्च 2025 से केवलगढ़ी चंदपा स्थित एक फर्म पर मैनेजर के रूप में कार्य कर रहा था और नौ हजार रूपये प्रतिमाह के हिसाब से वेतन देय था। वेतन के नौ हजार रूपयों में से हिसाब के करीब 15 हजार रूपये बकाया निकल रहे थे। आरोप है कि जब उसने फर्म मालिक से अपने अवशेष वेतन को मांगा तो चार जुलाई को मालिक द्वारा गाली गलौज कर मारपीट की गई और उसे गेस्ट हाउस सेे भगा दिया और शेष वेतन भी नहीं दिया। जान से मारने की धमकी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...