बागपत, जुलाई 31 -- कस्बे के एक मान्यता स्कूल में कार्यरत सफाई कर्मी के वेतन मांगने पर जाति सूचक एवं गोली मारने की धमकी मिली है। पीड़ित ने स्कूल की मुख्य अध्यापिका के खिलाफ ही थाने पर तहरीर देते हुए कारवाही की मांग की है। कस्बे निवासी एक महिला ने बताया है कि वह क़स्बे के एक स्कूल में दो वर्ष से सफाईकर्मी के पद पर रहते हुए कार्य कर रही थी। इस वर्ष महिला ने किसी कारणवश स्कूल से इस्तीफा दे दिया था। महिला ने बताया कि स्कूल की मुख्य अध्यापिका ने विगत वर्ष से उसका वेतन रोक रखा है जिसके लिए मुख्य अध्यापिका ने वेतन देने के लिए बहुत सारे वादे कर लिये। महिला मंगलवार को वायदे के अनुसार मुख्य अध्यापिका के घर लेने गयी तो उसको वेतन न देकर गाली गलौज करते हुए गोली लगवाने व किसी झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...