हापुड़, अगस्त 25 -- वेतन भोगी सहकारी समिति बेसिक शिक्षा विभाग हापुड़ की सामान्य निकाय की वार्षिक बैठक का आयोजन बाबूगढ छावनी में हुआ। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि कृष्णवीर सभापति जिला सहकारी बैंक गाजियाबाद, अतिथि ठाकुर डी*पी* आर्य और बैंक निदेशक प्रवेश रानी द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी इशरत अली एवं मंच संचालन राशिद हुसैन सचिव वेतन भोगी सहकारी समिति द्वारा किया गया। समिति के समस्त संचालक मंडल द्वारा पिछले 6 वर्षों के आय व्यय एवं कार्यकाल में समिति द्वारा किए गए अध्यापक हितों के कार्यों के संबंध में उपस्थित सभी सदस्यों के सम्मुख प्रस्तुत किया। लोन प्रक्रिया को सरल बनाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में निदेशकों, बैंक प्रतिनिधि और सचिव को उनके शिक्षक हित में किए गए कार्यों के लिए सम्मान प्रतीक और प्रशस्ति पत्र ...