मधुबनी, नवम्बर 6 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। वेतन भुगतान की मांग को लेकर निम्नवर्गीय लिपिक ने सीएस कार्यालय परिसर में आमरण अनशन शुरू किया है। गुरुवार को निम्नवर्गीय लिपिक निधि कुमारी ने कई आरोप लगाते हुए अनशन शुरू किया है। उन्होंने डीएम व सीएस को दिए आवेदन में कहा कि उनकी नियुक्ति अनुकम्पा पर एएनएम स्कूल फुलपरास मे निम्नवर्गीय लिपिक के पद हुई। 10.02.2025 को अपना योगदान प्राचार्य नीरा राय के समक्ष किया। नियमित रूप से अपने कर्तव्य स्थल पर पहुंचकर उनके निदेश के आलोक में कर्तव्य पालन करती आ रही हूं। लेकिन अबतक मुझे किसी तरह का प्रभार हस्तगत नहीं गया। योगदान की 10 माह की बीत चुका है। इस बीच विभाग द्वारा आवंटन उपलब्ध होने पर भी दो कर्मियों को वेतन भुगतान किया गया लेकिन एचआरएमएस पोर्टल पर मेरा नाम अंकित होने प्राण नंबर उपलब्ध होने के बावजूद वेतन भ...