बेगुसराय, नवम्बर 18 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले में कार्यरत शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान मामले में जिला कोषागार बेगूसराय के कुछ कर्मियों की संदिग्ध भूमिका का आरोप बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन गोपगुट ने लगाया है। संघ के प्रतिनिधिमंडल ने इस बाबत जिलाधिकारी और वरीय कोषागार अधिकारी को ज्ञापन सौंप शिकायत दर्ज की है। शिक्षक संघ का कहना है कि जिला शिक्षा कार्यालय से प्रेषित बकाया वेतन विपत्र भुगतान के लिए जिला कोषाकर कार्यालय के लिपिक के द्वारा एक प्रतिशत राशि घूस की मांग की जाती है। घूस की राशि प्राप्त होने पर संपूर्ण अवधि का एकमुश्त भुगतान कर दिया जाता है। ज्ञापन में कहा गया है कि घूस की राशि नहीं मिलने पर बकाया वेतन का विपत्र वापस कर दिया जाता है। मातृत्व अवकाश की अवधि ( 6 माह) में से किसी एक माह का भुगतान कर शेष अवधि का भुगतान बाधित क...