हरदोई, मार्च 1 -- हरदोई। पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की बैठक शनिवार को जिला अस्पताल परिसर स्थित संघ कार्यालय में हुई। इसमें विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि जनपद में 180 सफाई कर्मचारियों का माह जनवरी का वेतन अब तक नहीं दिया गया है। बजट न होने की बात कहकर वेतन रोका गया है। जब दिसंबर का वेतन दिया गया था तभी बजट की मांग करनी चाहिए थी। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। यह पटल सहायक लेखाकार एवं जिला पंचायत राज अधिकारी की उदासीनता का प्रतीक है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सफाई कर्मचारी अल्प वेतन भोगी कर्मचारी है। समय से वेतन न मिलने पर बच्चों की परवरिश व शिक्षा प्रभावित हो रही है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि होली के त्योहार पर भी कर्मचारियों को वेतन के अभाव में आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा। जबकि विभाग में कार्यरत स...