गंगापार, मार्च 2 -- विद्युत वितरण खंड यमुनापार की रविवार को विद्दुत उपकेंद्र करछना पर विद्युत संविदा मजदूर संगठन की एक बैठक हुई। संविदा कर्मियों का बीते माह जनवरी से अब तक वेतन भुगतान नहीं किया गया। जिससे विद्युत संविदा कर्मियों में भारी रोष है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि होली त्योहार के पूर्व भुगतान नहीं किया गया तो विद्युतकर्मी हड़ताल करने पर मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग के अधिकारियों की होगी। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष धीरज सिंह, सचिव ननकेश कुमार यादव, श्रवण कुमार, अखिलेश सिंह, आशीष सिंह सहित कई संविदा कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...