लखनऊ, जून 17 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। वेतन न मिलने से नाराज बिजली संविदाकर्मियों ने मंगलवार को तालकटोरा अधीक्षण अभियंता कार्यालय में प्रदर्शन किया। गुस्साएं कर्मचारियों ने लेसा प्रबंधन और ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं आलमबाग डिवीजन के कर्मचारियों ने चंदरनगर उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा मई माह का वेतन भुगतान न होने से कर्मचारियों का मासिक बजट बिगड़ जाता है। कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी के सुपरवाइजर से वेतन की मांग करने पर अभद्रता करते हैं। बवाल बढ़ने पर अधिकारियों ने कंपनी के प्रतिनिधियों से बातचीत की। इसके बाद देर शाम कर्मचारियों को वेतन भुगतान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...