समस्तीपुर, अक्टूबर 9 -- सिंघिया। प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का वेतन भुगतान समय पर नहीं होने से नाराजगी बढ़ रही है। शिक्षकों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्गा पूजा के मद्देनजर वित्त विभाग के प्रधान सचिव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को 25 सितम्बर से ही सितम्बर माह का वेतन भुगतान करने का आदेश निर्गत किया था। उक्त आदेश के आलोक में 20 सितम्बर को ही बीआरसी सिंघिया से जिला को सभी कोटि के शिक्षकों का धनात्मक, ऋणात्मक एवं स्टैंडिंग एडवाइस भेज दिया गया। कुछ शिक्षकों का भुगतान भी किया गया। परन्तु अधिकांश शिक्षकों का वेतन भुगतान अब तक नहीं हुआ है। प्रखंड शिक्षक नेता कृष्ण कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि समस्तीपुर जिले के पदाधिकारियों/कर्मियों पर विभागीय आदेश का कोई असर नहीं पड़ा। जिससे शिक्षकों का दुर्गा पूजा भी फी...