बलिया, मई 17 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन जिले में कार्यरत लगभग 10 हजार शिक्षकों और कर्मचारियों के अप्रैल माह का वेतन भुगतान अब तक नहीं होने पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने बड़ा ऐलान किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखे पत्र में संगठन के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह व मंत्री डॉ. राजेश पांडेय ने स्पष्ट कहा है कि यदि वेतन भुगतान की समस्या का निराकरण तत्काल नहीं हुआ तो जनपद के शिक्षक विभाग से जुड़ी सभी सूचनाओं आदि का प्रेषण बन्द करने के लिए बाध्य होंगे। पत्र में कहा गया है कि पिछले छह माह से शिक्षकों व कर्मचारियों को वेतन भुगतान के लिए हर महीने अनावश्यक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। अप्रैल के वेतन का भुगतान अब तक नहीं हो सका है। इस वजह से लगभग 10 हजार परिवारों के समक्ष आर्थिक दिक्कत आ गयी है। कई शिक्षकों-कर्मचारि...