गोंडा, नवम्बर 11 -- गोण्डा, संवाददाता। शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर जिले मे वेतन, बोनस, बकाया भुगतान न करने एवं 10-15 सालों से जमे पटल सहायकों के स्थानांतरण समेत अन्य मांगों पर मंगलवार को शिक्षकों ने सांकेतिक प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने बांह काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करते हुए विरोध जताया है। साथ ही वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय को बीएसए दफ्तर में शिफ्ट करने के साथ ही स्थाई वित्त एवं लेखाधिकारी की तैनाती करने को आवाज बुलंद की है। शिक्षकों ने अधिकारियों से मांग की है कि उनकी समस्याओं पर दें क्योंकि लेखाधिकारी कार्यालय मे कोई भी कार्य समय से नहीं हो रहा है। इसमें वेतन, बोनस, अवशेष भुगतान सहित शिक्षकों की समस्याएं लम्बित है। अटेवा जिलाध्यक्ष अमर यादव ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान अब शासन स्तर से ही हो सकता है और जब तक बेसिक...