बक्सर, जुलाई 5 -- युवा के लिए --- गुस्सा शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी आंदोलन पर उतर गये शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के बीच आक्रोश है सिमरी, एक संवाददाता। बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा अंतर्गत संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों ने वेतन एवं पेंशन भुगतान की मांग को लेकर डीएसएससी डिग्री कॉलेज सिमरी में एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान एक साथ आठ से दस शैक्षणिक सत्रों का अनुदान राशि भुगतान करने की सरकार से मांग की गई। बता दें कि, वेतन का भुगतान नहीं होने से शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के बीच आक्रोश गहराता जा रहा है। कालेज कर्मी आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। लिहाजा, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी आंदोलन पर उतर आए ह...