सुल्तानपुर, जनवरी 21 -- गोसाईगंज, संवाददाता। बुधवार को बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर मिलकर्मियों ने चीनी मिल परिसर में प्रदर्शन किया और प्रधान प्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपकर शीघ्र भुगतान की मांग की।किसान सहकारी चीनी मिल में कार्यरत स्थाई व सीजनल स्थाई कर्मचारियों का करीब पांच माह का वेतन अब तक बकाया है। प्रदर्शन के दौरान किसान सहकारी चीनी मिल मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष शकील अहमद और महामंत्री अवधेश सिंह ने कहा कि कर्मचारियों का वेतन व प्रतिधारण भत्ता लंबे समय से लंबित है। कई बार मिल प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया गया, जिससे मिलकर्मी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। वक्त पर वेतन न मिलने से कर्मचारियों के परिवारों का भरण-पोषण करना कठिन होता जा रहा है। महामंत्री अवधेश सिंह ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों को एकज...