गोड्डा, जुलाई 29 -- पथरगामा। एसबीएस-एसपीएस जनजातीय कॉलेज, पथरगामा में कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप हो गई हैं। 28 जुलाई से वेतन भुगतान की मांग को लेकर सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं और कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया गया है। दूसरे दिन भी सभी कर्मचारी धरना स्थल पर डटे रहे। इस बीच कॉलेज के अंदर किसी भी प्रकार की शैक्षणिक या प्रशासनिक कार्यवाही नहीं हो पा रही है। बताया जा रहा है कि बीए पार्ट-1 में नामांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है, जिससे छात्र-छात्राओं की चिंता बढ़ गई है। कॉलेज बंद रहने से नामांकन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है, जिससे विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है। हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि जब तक लंबित वेतन का भुगतान नहीं होता, वे हड़ताल वापस नहीं लेंगे। उनका आरोप है कि व...