मुजफ्फरपुर, मई 18 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता वेतन भुगतान, प्रोन्नति समेत अन्य मांगों पर कार्रवाई नहीं होने के विरोध में शिक्षक कटोरा लेकर प्रदर्शन करेंगे। यह निर्णय परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने रविवार को लिया है। प्रमंडलीय संगठन प्रभारी लखन लाल निषाद और कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि शिक्षा विभाग शिक्षकों की समस्याओं पर संवेदनहीन है। हास्यप्रद तो ये है कि शिक्षा विभाग पटना की ओर से पत्र जारी होता है कि शिक्षकों का सभी तरह का बकाया और वेतन का भुगतान एक सप्ताह के अंदर कर दिया जाए। लेकिन, भुगतान के लिए राशि आवंटित नहीं की जाती है। इसके विरोध में शिक्षक प्रदर्शन करेंगे। इन मांगों को लेकर शिक्षक करेंगे प्रदर्शन : -नियोजित शिक्षकों का कालबद्ध प्रोन्नति के साथ सभी संवर्ग का प्रोन्नति दी जाए। -सभी संवर्ग के शिक्षकों का अप्...