आरा, फरवरी 19 -- आरा। निज प्रतिनीधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ की आम सभा राधाकृष्ण सभागार में बुधवार को इतिहास विभाग में हुई। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अमित कुमार और संचालन सचिव आमिर महमूद ने की। बैठक में विवि के विभिन्न पीजी विभागों में कार्यरत शिक्षकों ने भाग लिया। मौके पर चार माह के लंबित वेतन और पेंशन जैसे ज्वलंत मुद्दों पर बहस हुई। शिक्षक समुदाय अपने चार महीने से लंबित वेतन के मुद्दे पर आक्रोशित दिखे। आम सभा में यह निर्णय लिया गया कि वेतन भुगतान की मांग को लेकर 20 फरवरी को वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मानव श्रृंखला बनाया जाएगा। इसके बाद शांतिपूर्ण धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत होगी। शिक्षक नेताओं ने कहा कि वेतन पेंशन के अभाव में शिक्षकों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। उन्हें गंभीर ...