बिहारशरीफ, फरवरी 26 -- वेतन भुगतान की मांग को लेकर 28 फरवरी से शिक्षाकर्मी करेंगे आंदोलन 20 मार्च को विधानमंडल घेराव की चेतावनी बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। डिग्री महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी नियमित वेतन भुगतान और बकाया अनुदान राशि की मांग को लेकर 28 फरवरी से आंदोलन तेज करेंगे। बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) के नेतृत्व में शिक्षाकर्मी विधानमंडल सत्र के पहले दिन काला दिवस मनाएंगे। वे काला पट्टी बांधकर काम करेंगे और कॉलेज परिसरों में विरोध प्रदर्शन करेंगे। राज्यपाल को ईमेल के माध्यम से ज्ञापन भेजेंगे। उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कर रहे शिक्षक भी काला पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे। फैक्टनेब के अध्यक्ष डॉ. शंभुनाथ प्रसाद सिन्हा, महासचिव प्रो. राजीव रंजन और मीडिया प्रभारी ...