बाराबंकी, मई 29 -- बाराबंकी। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बुधवार को जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में कोषाधिकारी अमित कुमार सिंह से भेंट की। इस दौरान शिक्षकों के वेतन, अवशेष भुगतान, शिक्षामित्र, अनुदेशक, रसोइयों के मानदेय, सेवानिवृत्त शिक्षकों के जीपीएफ भुगतान तथा नवीन पेंशन आदेशों के अनुसार पेंशन प्रारंभ करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर वार्ता हुई। कोषाधिकारी श्री सिंह ने संगठन को आश्वस्त किया कि वेतन बिल कोषागार में प्राप्त होने के चार घंटे के भीतर भुगतान कर दिया जा रहा है। साथ ही अन्य सभी प्रकार के भुगतान भी समयबद्ध ढंग से किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वेतन या अन्य भुगतान के संबंध में बार-बार कोषागार में व्यक्तिगत संपर्क न किया जाए। इस अवसर पर सहायक लेखाधिकारी और राज्य कर्मचारी परिषद के प्रदेश महामंत्र...