मुजफ्फरपुर, जून 18 -- औराई। प्रखंड के सौ बीएलओ व 25 पर्यवेक्षकों के बीडीओ द्वारा वेतन बंद करने के साथ ही स्पष्टीकरण मांगने से शिक्षकों में नाराजगी है। बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर शिक्षकों ने बैठक कर बीडीओ के निर्देश की निंदा की। साथ ही धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी। बताया कि गैर शैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों को नहीं लगाना है, फिर भी उनसे जबरन बीएलओ का कार्य लिया जाता है। सभी बीएलओ पर्यवेक्षक सामूहिक रूप से इस्तीफा देने को तैयार हैं। शिक्षक इंद्रजीत कुमार, शुशील, पंकज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...